नियम तोड़ने में आप आगे, आचार संहिता उल्लंघन के कुल 123 मामलों में आप के खिलाफ 55 केस

सीआरपीसी/डीपी एक्ट के तहत 14346 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।;

Update:2015-01-25 00:00 IST
नियम तोड़ने में आप आगे, आचार संहिता उल्लंघन के कुल 123 मामलों में आप के खिलाफ 55 केस
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में आम आदमी पार्टी अभी भी पहले स्थान पर कायम है। चुनाव आयोग द्वारा अब तक आचार संहिता के कुल 123 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी पर 55, भाजपा पर 24, कांग्रेस पर 26, बीएसपी पर 10, आरजेडी, आईएनएलडी, अकाली पर एक-एक और अन्य के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
ये भी पढ़ेंः ट्राई ने पेश किया नया ड्राफ्ट, मई से देश में कहीं भी बदल सकेंगे मोबाइल कंपनी
 
शनिवार रात तक सीआरपीसी/डीपी एक्ट के तहत 14346 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सीआरपीसी व डीपी के आर्म्स एक्ट के तहत 272 लाइसेंसी व बिना लाइसेंस वाले 19 हथियार जमा कराए गए हैं। 14 अवैध हथियारों को जब्त किया गया, जबकि 1060 कारतूस को जब्त किया है।
 
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार खरीदेगी अंबेडकर का लंदन वाला घर, 35 करोड़ करेगी खर्च
 
चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 1616 अवैध हार्डिंग को सरकारी संपत्ति से हटाया गया है। इसी प्रकार 91 होर्डिंग को निजी संपत्तियों से हटाया गया, जो अवैध रूप से लगाए गए थे। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं बुलाया केजरीवाल को -  
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: