पर्यावरण बचाने को यस बैंक ने टेरी बीसीएसडी के साथ कि‍या करार

कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत टेरी बीसीएसडी के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।;

Update:2014-01-11 10:57 IST
पर्यावरण बचाने को यस बैंक ने टेरी बीसीएसडी के साथ कि‍या करार
  • whatsapp icon
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत टेरी बीसीएसडी के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं, जिससे देश में टिकाऊ वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके।
 

यस बैंक ने आज जारी बयान में कहा, ‘टेरी बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ बैंक ने एमओयू किया है। इसके तहत कंपनियों के बीच टिकाऊ वृद्धि को प्रोत्साहन, पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक दायित्व व टिकाऊ आर्थिक प्रदर्शन को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस एमओयू के बाद यस बैंक बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा क्षेत्र में जिम्मेदार वित्त, वित्तीय समावेशी क्षेत्र में काम कर सकेगा। विशेष रूप से कृषि, एमएसएमई व पर्यटन क्षेत्रों में।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: