चीन सीमा विवाद पर बोले राजनाथ, कहा भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण हल चाहता है

भारत का इतिहास बताता है कि हम कभी विस्तारवादी नहीं रहे।;

Update:2015-01-28 00:00 IST
चीन सीमा विवाद पर बोले राजनाथ, कहा भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण हल चाहता है
  • whatsapp icon

 कानपुर. भारत ने बुधवार को कहा कि उसकी चीन के साथ सीमा विवाद के सौहार्द्रपूर्ण हल की ईमानदार मंशा है और उसने उससे मतभेद दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सीमा प्रहरी बल आईटीबीपी के बटालियन कैंप का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'चीन भारत सीमा के सिलसिले में धारणा संबंधी मतभेद है। चीन कहता है कि यहां सीमा है। हम कहते हैं, नहीं, यहां सीमा है।

आतंकी मुठभेड़ में कर्नल और एक सिपाही शहीद, कर्नल राय को कल ही मिला था वीरता का पुरस्‍कार

उन्‍होंने कहा, 'हम सीमा समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन को आगे आना चाहिए। भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण हल चाहता है।' आईटीबीपी के कार्यक्रम के लिए दिल्ली से यहां आए सिह ने कहा, ‘हम विस्तारवादी नहीं हैं। भारत का इतिहास बताता है कि हम कभी विस्तारवादी नहीं रहे। हमने किसी देश पर कभी हमला नहीं किया। हम शांति के पुजारी हैं। चीन को इसे समझना चाहिए। हम ईमानदारी के साथ सभी मुद्दों का हल करना चाहते हैं। 

ओबामा के भारत आते ही हाफिज सईद करेगा रैली, सीमा पर तैनात हुईं BSF की 12 कंपनियां

’ उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के लिए पहले ही 35 नयी सीमा चौकियों मंजूर कर चुका है। बाईस सीमा चौकियां शीघ्र ही चालू होने जा रही हैं और बाकी 13 पर काम चल रहा है। आईटीबीपी पर इस सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

नीचे की स्लाइड्स में  जानिए, विस्‍तार से -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: