सचिन की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं कोहली
स्टार प्लेयर विराट कोहली सचिन की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं।;

नई दिल्ली :स्टार प्लेयर विराट कोहली सचिन की जगह नंबर चार पर खेल सकते हैं। विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज इस पद पर सफल रहेगा। सचिन तेन्दुलकर के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम में नंबर चार पोजिशन खाली है। कोहली ने 20 टेस्ट मैच की 33 पारियों में कभी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे क्योंकि इस दौरान तेंदुलकर टीम का हिस्सा थे जो अपने करियर में अधिकतर समय चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिये उतरे।
br data-type="_moz" /> नीचे स्लाइड्स में देखिए कैसा रहा विराट का अभी तक का सफर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App