UPSC : नहीं जुड़ेंगे दूसरे प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के अंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं ।;

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र में पूछे जाने वाले अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे । कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 24 अगस्त को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2014 के लिए अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे ।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं । उन सवालों की जांच नहीं की जाएगी । सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा प्रश्न-पत्र 200 अंकों और दो घंटे की अवधि का होता है। विज्ञप्ति में कहा गया किदूसरे प्रश्न-पत्र की अवधि दो घंटे की होगी और उम्मीदवार समय का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों को छोड़कर अन्य सवाल हल कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App