UPSC : नहीं जुड़ेंगे दूसरे प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के अंक

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं ।;

Update:2014-08-17 00:00 IST
UPSC : नहीं जुड़ेंगे दूसरे प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के अंक
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र में पूछे जाने वाले अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे । कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 24 अगस्त को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2014 के लिए अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे ।

विज्ञप्ति में कहा गया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं । उन सवालों की जांच नहीं की जाएगी । सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा प्रश्न-पत्र 200 अंकों और दो घंटे की अवधि का होता है। विज्ञप्ति में कहा गया किदूसरे प्रश्न-पत्र की अवधि दो घंटे की होगी और उम्मीदवार समय का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों को छोड़कर अन्य सवाल हल कर सकते हैं। 

दरअसल सरकार ने समय की कमी को देखते हुए इस तरह का फैसला किया है। गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सी- सैट को हटाने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। जबकि हिंदीभाषी छात्रों को राहत देते हुए उन्होंने कहा था कि  मेरिट में अंग्रेजी के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। वहीं उन्होंने 2011 के छात्रों को एक और मौका दिए जाने की भी बात कहीं थी।
 
राज्यसभा में व्यालार रवि और डी. राजा के सवाल कि इस नए प्रावधान से तमिल, तेलुगू और अन्य भारतीय भाषा के छात्रों के साथ भेदभाव हो सकता है, पर जितेंद्र ने जवाब दिया, ‘अंग्रेजी का हिस्सा या ‘कॉम्प्रीहेन्शन’ हटाए जाने से परीक्षा भाषाई आधार पर न्यूट्रल हो गई है। भेदभाव का सवाल ही कहां है, मुझे समझ नहीं आता कि अब क्या परेशानी है। ’ गौरतलब है कि सी- सैट के फैसले पर छात्रों में अभी भी असंमजस बरकरार है। छात्रों का कहना है कि उनकी मांग सी- सैट को हटाने की थी न कि अंग्रेजी के कॉम्प्रीहेंशन को हटाने को लेकर। 
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, जारी रहेगा छात्रों का आंदोलन - 
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: