चुनावों से पहले सरकार ने खोली झोली, 15 दिन में पीएफ, ग्रैच्यूटी, बोनस, पेंशन से जुड़े ऐलान संभव
नया मिनिमम वेज, अश्युर्ड मिनिमम पेंशन और ग्रैच्यूटी, प्रॉविडेंट फंड (पीएफ), बोनस और हेल्थकेयर जैसे ऐलान संभव हैं।;

ग्रैच्यूटी कंट्रिब्यूशंस के लिए भी सैलरी लिमिट को बढ़ाकर 15,000 रुपये महीने किया जा सकता है। इसमें आखिरी बार 2001 में बदलाव किया गया था। फर्नांडिस ने एंप्लॉयीज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन या ईएसआईसी के मेंबर्स को भी बुलाया है। यह संस्था मेडिकल केयर और अन-एंप्लॉयमेंट इंश्योरेंस बेनेफिट्स देती है।