महि‍लाओं के लिए खास होगा ''Tell Tale'' ऐप, ''पैनि‍क'' बटन दबाते ही पांच लोगों को जाएगा इमर्जेंसी मैसेज

डिपार्टमेंट हर पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल में जीपीएस लगवा रहा है।;

Update:2014-02-10 00:00 IST
महि‍लाओं के लिए खास होगा Tell Tale ऐप, पैनि‍क बटन दबाते ही पांच लोगों को जाएगा इमर्जेंसी मैसेज
  • whatsapp icon
नई दि‍ल्‍ली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल अब ज्यादा सेफ होने जा रहा है। डि‍पार्टमेंट ने एक ऐसा ऐप तैयार कि‍या है जो पब्‍लि‍क ट्रांसपोर्ट को ट्रैक करेगा और इमर्जेंसी में पांच लोगों को एसएमएस भेज देगा। डिपार्टमेंट हर पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल में जीपीएस लगवा रहा है। इस ऐप को फिलहाल 'Tell Tale' नाम दिया गया है। यह गाड़ियों के जीपीएस के साथ काम करेगा।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, रास्ते के साथ किराया भी बताएगा-


खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को 
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: