वनडे सीरिज खेलने का फायदा मिलेगा टेस्ट मैचों में: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टेस्ट से पहले वनडे खेलने का फायदा यह है कि हम गति और उछाल के अनुरूप खुद को ढाल सके हैं।;

Update:2013-12-13 00:00 IST
वनडे सीरिज खेलने का फायदा मिलेगा टेस्ट मैचों में: धोनी
  • whatsapp icon

सेंचुरियन. दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे सीरिज में मिली 0-2 से हार के सकारात्मक पहलुओं को लेते हुए कप्तान ने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारुप में पहले खेलने से उनकी टीम टेस्ट सीरिज में गति और उछाल का बेहतर ढंग से सामना कर सकेगी। 

 
धोनी ने तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद कहा टेस्ट से पहले वनडे खेलने का फायदा यह है कि हम गति और उछाल के अनुरूप खुद को ढाल सके हैं। यह इस वनडे सीरिज का सकारात्मक पहलू रहा।’ तीसरे वनडे में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी जताई। 
 
उन्होंने कहा यदि कोई लंबा गेंदबाज सही लैंग्थ में गेंदबाजी करता है तो विकेट मिलते हैं । ईशांत ने गेंदबाजी कोच के साथ काफी मेहनत की और कुछ घरेलू मैच भी खेले थे। उसने आज उम्दा गेंदबाजी की।’
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए कप्तान धोनी की रणनीति  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: