मुख्‍तार अंसारी के समर्थन पर ''आप'' में मतभेद, आशुतोष ने किया समर्थन का विरोध

केजरीवाल ने कहा कि मोदी के अलावा राहुल गांधी को हराने के लिए भी हर किसी के साथ की जरूरत होगी।;

Update:2014-04-11 00:00 IST
मुख्‍तार अंसारी के समर्थन पर आप में मतभेद, आशुतोष ने किया समर्थन का विरोध
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली. वाराणसी में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी से समर्थन लेने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बंट गई है। अरविंद केजरीवाल को जहां मुख्‍तार से समर्थन लेने पर कोई परहेज नहीं है। वहीं पार्टी के दूसरे नेता और चांदनी चौक से उम्‍मीदवार आशुतोष ने इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं। आशुतोष का कहना है कि मुख्‍तार से समर्थन लेने पर अभी किसी तरह की बात नहीं हुई है।

ऐसी खबरें हैं कि आशुतोष ने यह भी कहा है कि मुख्‍तार से समर्थन नहीं लिया जाएगा। उधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वाराणसी सीट से लड़ने को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है।

दिग्विजय ने टि्वटर पर लिखा, अब जब मुख्‍तार अंसारी ने फैसला किया है कि वह वाराणसी से नहीं लड़ेंगे तो क्‍या केजरीवाल सांप्रदायिक मोदी को हराने के लिए इस सीट से अपना नामांकन भी वापस लेंगे?  

केजरीवाल के इन बयानों के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि मुख्‍तार अंसारी केजरीवाल को समर्थन दे सकते हैं। ऐसा मानने के पीछे वजह भी है। दरअसल, केजरीवाल ने कहा कि मोदी के अलावा राहुल गांधी को हराने के लिए भी हर किसी के साथ की जरूरत होगी।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, मुख्‍तार अंसारी के समर्थन पर 'आप' में मतभेद-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: