US यात्रा पर गए PM मोदी के लिए ट्रॉय कोस्टा ने डिजाइन की ड्रेस, शाहरूख, अंबानी भी हैं इनके कस्टमर्स
देश के जाने माने डिजाइनर्स का कहना है कि नरेंद्र मोदी स्टाइलिश पीएम है।;

न्यूयाॅर्क. अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी अपनी पोशाक के कारण भी लोगों को आकर्षित करते रहे हैं। अभी पीएम मोदी अमेरिका की पांच दिवसीय दौर पर हैं जहां उन पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। ऐसे मे पीएम मोदी की ड्रेस और खास हो जाती है। अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी ड्रेस डिजाइनिंग पर खास मेहनत की गई है ताकि पीएम का व्यक्तित्व निखर कर सामने आए। आपको बता दें की मोदी की ड्रेस डिजाइनिंग की जिम्मेदारी बॉलीवुड स्टार्स के लिए ड्रेस डिजाइन करने वाले मुंबई के टॉप डिजाइनर ट्रॉय कोस्टा को मोदी की ड्रेस डिजाइनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अमेरिका में पीएम मोदी किस तरह के ड्रेस में और अधिक स्वाभिमानी दिखेंगे, यह ड्रेस डिजाइनर ट्रॉय कोस्टा ने ही तय किया। गौरतबल है कि ट्रॉय कोस्टा बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान और देश के सबसे बड़े पूंजीपतियों में से एक धीरू भाई अंबानी के लिए ड्रेस डिजाइनिंग करते हैं। आमतौर पर अब तक मोदी को कड़क, हाफ स्लीव के कुर्ते, चूड़ीदार पायजामे और नेहरू जैकेट में ही देखा गया है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र सभा में पीएम मोदी ने हाईनेक कोर्ट पहना था। इससे पहले जीरो ग्राउंड में श्रद्धांजली देने के लिए पहुंचे मोदी कुर्ते में दिखे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App