फांसी के डर से मुशर्रफ की तबियत खराब, नहीं गए कोर्ट

राश्ट्रदोह के मामले में कोर्ट में होना था पेश।;

Update:2014-01-02 00:00 IST
फांसी के डर से मुशर्रफ की तबियत खराब, नहीं गए कोर्ट
  • whatsapp icon
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को हार्ट संबंधित समस्या के कारण आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुशर्रफ को आज  देशद्रोह के मामले में कोर्ट में पेश होना था।  मुशर्रफ को कोर्ट जाते वक्त हार्ट समस्या का सामना करना पड़ा। डीआईजी सुरक्षा जन मोहम्मद ने स्पेशल कोर्ट को घटना के बारे में जानकारी दी। इससे बाद जज ने चार बजे तक की कोर्ट की कारवाई स्थगित कर दी।
 
इससे पहले 2 जनवरी को स्पेशल कोर्ट ने मुशर्रफ को सम्मन जारी कर 11:30 बजे पेश होने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने मुशर्रफ को चेताया भी था कि अगर वे पेश नहीं होते है तो उनके गिरफ्तारी के वारंट जारी करने में कोर्ट देर नहीं लगाएगी। मुशर्रफ के प्रवक्ता डॉक्टर रजा बुखारी ने मुशर्रफ की तबियत खराब होने और उनके आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती होने के पुष्टि की। उन्होने कहा कि हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि वे जल्द ठीक हो।
 
इससे पहले भी कोर्ट के दो बार बुलाने पर मुशर्रफ कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। दोनों बार मुशर्रफ के रास्ते में बम लगा दिए गए थे। अगर मुशर्रफ मामले में दोषी पए जाते है तो फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: