2014 से पहले उमड़ा मोदी का मुस्लिम प्रेम, अब की मदनी की मेहमान नवाजी

विशिष् विशिष्ट अतिथि जैसा व्यवहार किया।;

Update:2013-12-28 00:00 IST
2014 से पहले उमड़ा मोदी का मुस्लिम प्रेम, अब की मदनी की मेहमान नवाजी
  • whatsapp icon
अहमदाबाद. राजनीति जो करवाए सो थोड़ा है। गुलबर्ग दंगा मामले में अदालत से क्लीन चिट पाने के बाद मोदी अपना दर्द अपने ब्लॉग पर लिखने तक ही नही रूके। बल्कि मुस्लिमों की हमदर्दी बटोरने के लिए मोदी ने गुरुवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी की मेहमान नवाजी भी खूब की।
 
अहमदाबाद प्रवास के दौरान गुजरात सरकार ने मदनी का न सिर्फ विशिष्ट अतिथि जैसा सत्कार किया, बल्कि सहूलियत व हिफाजत को ध्यान में रखते हुए यात्र के लिए मोदी के काफिले में चलने वाली बुलेट प्रूफ कार की व्यवस्था भी की, जिसमें बैठकर मदनी पूरा शहर में घूमे।
 
मौलाना महमूद मदनी के अहमदाबाद आने पर सरकार ने उनके साथ विशिष्ठ अतिथि जैसा व्यवहार किया और जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई। मदनी ने खरीदारी के लिए खादी ग्रामोद्योग जाने की इच्छा जताई तो प्रशासन ने उनके लिए लालबत्ती लगी बुलेट प्रूफ स्कार्पियो का इंतजाम किया। 1जीजे 18 जे-2574 नंबर की यह गाड़ी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की थी जिसमें बैठकर मदनी शहर में घूमे।
 
इतना ही नहीं एक बम निरोधक दस्ता भी मुस्लिम नेता की सुरक्षा में जुटा रहा। प्रोटोकोल विभाग से इस संबंध कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। उल्लखेनीय है कि, भाजपा मोदी मिशन को अंजाम तक पहूचाने के हर संभव प्रयास कर रही है। मौलाना मदनी ने विधानसभा चुनाव में मोदी की हैट्रिक के बाद कहा था कि मुस्लिमों का झुकाव मोदी की ओर बढ़ रहा है। चुनाव नतीजों से लगता है कि मुस्लिमों ने मोदी को वोट दिया है।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: