उत्तर भारत के सांसदों से मिले मोदी, कहा-सरकार के काम को जनता तक पहुंचाएं
इस बैठक में जल्द ही चुनाओं का सामना करने वाले राज्य हरियाणा के भी सांसद शामिल थे।;

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाश्ते पर उत्तर भारत के सांसदों से मुलाकात की। इसमें जल्द ही चुनावों का सामना करने वाले राज्य हरियाणा के भी सांसद शामिल थे।
अपनी तरह की इस पहली मुलाकात में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी सांसद शामिल रहे। जहां हरियाणा में पार्टी को चुनावों का सामना करना है वहीं, दिल्ली के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी करना है जो फिलहाल राष्ट्रपति शासन के आधीन है।
मोदी ने सांसदों को बताया की अपने दो महीनों में सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं जिससे जनता में परिवर्तन की उम्मीद जागृत हुई है। उन्होंने सांसदों को सरकार के कामों को ग्रासरूट लेवल तक पहुंचाने की अपील की।
नस्लवादी हैं पीएम नरेंद्र मोदी! यूरोपीय संसद में स्पेन की सांसद ने उठाया सवाल
बैठक के बारें में बताते हुए भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मुद्दों पर बेहद खुलकर बात की इसमें क्षेत्रीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे भी शामिल रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की ऐसी बैठकों से सरकार और सांसदो के बीच दूरी पाटने में मदद मिलती है। अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश से सांसद हैं।
यह बैठक उन बैठकों के सीरीज का हिस्सा थीं जिसके तहत भाजपा सरकार और पार्टी के बीच बेहतर समन्वय कायम करने की योजना पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री इसी तरह जल्द ही अलग-अलग राज्यों के सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं, वित्तमंत्री और रक्षामंत्री अरूण जेटली हर सोमवार सांसदों के साथ ऐसी बैठकें करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App