सेना ने बारामूला में चलाया सर्च अभियान, आतंकवादियों के ठिकाने का खुलासा
सुरक्षा बलों ने हाल में उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के दो ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।;

श्रीनगर. उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सेना ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस ठिकाने से सेना को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, सेना ने बारामूला जिले के राफियाबाद के तंगमूला के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में विशेष खुफिया रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें सेना को आतंकियों के ठिकाने का पता चला।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 एके की गोलियां, एक रॉकेट लांचर, दो रॉकेट, तीन चीनी ग्रेनेड और सात डेटोनेटर बरामद किए गए। पिछले एक हफ्ते में सेना ने आतंकवादियों के तीसरे ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। सुरक्षा बलों ने हाल में उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के दो ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App