मंगल मिशन: पहली अड़चन के बाद कक्षा से बाहर निकला यान

मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को कक्षा में आगे बढ़ाने की चौथी प्रक्रिया के लक्ष्य को कल पूरी तरह से हासिल करने में सफल नहीं हो पाने के बाद आज सुबह पूरक प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की।;

Update:2013-11-12 00:00 IST
मंगल मिशन: पहली अड़चन के बाद कक्षा से बाहर निकला यान
  • whatsapp icon

चेन्नई। आज तड़के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने मंगलयान को पृथ्वी की कक्षा में और ऊपर उठाने के काम के चौथे चरण को मंगलवार तड़के सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

मंगल ग्रह के लिए भारत के मिशन मार्स में पहली अड़चन आ गई है। बीती रात मंगलयान का ऑर्बिट उठाने की प्रक्रिया में 25 फीसदी की कमी आई। ऑर्बिट को एक लाख किलोमीटर तक उठाना था, लेकिन यान की मोटर के सेफ मोड में जाने से यह दिक्कत आई। 

वैसे, इसरो ने कहा था कि मंगलयान पूरी तरह सुरक्षित है। गौरतलब है कि 5 तारीख को छोड़े गए मंगलयान की लॉन्च कामयाब बताई गई थी। पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलने की तीन सफल प्रक्रियाओं के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान अभियान में रविवार रात देर रात उस समय बाधा उत्पन्न हो गई जब यान चौथी प्रक्रिया के दौरान एक लाख किलोमीटर के दूरस्थ बिंदू के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रहा।

इसरो ने कहा कि ‘लाल ग्रह’ के लिए इस महात्वाकांक्षी परियोजना को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस प्रक्रिया के तहत 71, 623 किलोमीटर से एक लाख किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन यह 35 मीटर प्रति सेकेंड की वेग से सिर्फ 78, 276 किलोमीटर की दूरी तय कर सका जबकि इसे 130 मीटर प्रति सेकेंड की वेग से आगे बढ़ाने की योजना थी। इसरो के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अंतरिक्ष यान अपनी सामान्य स्थिति में है। चिंता की कोई बात नहीं है। प्रणाली में कोई समस्या नहीं है। मंगल अभियान 100 फीसदी सुरक्षित है।’

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: