विदेशी कंपनियां दे रहीं है गुजरात को तवज्जो, खोलेंगी कई मैन्युफैक्चरिंग ईकाई

चीन सरकार अपनी सरकारी कंपनियों के लिए गुजरात में एक औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना पर गौर कर रही है।;

Update:2014-09-11 00:00 IST
विदेशी कंपनियां दे रहीं है गुजरात को तवज्जो, खोलेंगी कई मैन्युफैक्चरिंग ईकाई
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. भारत के साथ ही दूसरे देशों में भी मोदी का असर नजर आ रहा है। नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात को चीन और जापान की कंपनियां खास तवज्जो दे रही हैं। जहां जापानी कंपनी होंडा मोटर्स तथा सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन राज्य में अपनी मैन्युफैक्चरिंग ईकाइयां बना रही हैं, वहीं अमेरिका की बड़ी कार कंपनी फोर्ड भी अपनी यूनिट गुजरात में खोल रही है। चीन सरकार अपनी सरकारी कंपनियों के लिए गुजरात में एक औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना पर गौर कर रही है। 

वास्तव में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली चीन की कंपनी तेबियान इलेक्ट्रिक्स एपारेशस स्टॉक कंपनी लिमिटेड (टीबीईए) की वडोदरा में पहले से एक बिजली उपकरण तैयार करने की कंपनी है। होंडा ने पहले से ही वडोदरा में हलोल के पास मोटरसाइकल पार्ट्स बनाने की कंपनी स्थापित कर रही है। अब इसने 4,000 करोड़ के निवेश से अहमदाबाद के समीप अपनी कार फैक्ट्री खोलने के लिए राज्य सरकार से एक डील की है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे. प्रधान ने बताया कि होंडा ने गुजरात के साणंद में अपनी कार फैक्ट्री खोलने का निर्णय लिया है। यह टाटा नैनो के बाद गुजरात आने वाली चौथी कंपनी है। 

सुजुकी मोटर्स भी उत्तरी गुजरात में अपना प्लांट स्थापित कर रही है। चीन और जापान की करीब दो दर्जन कंपनियों को जनवरी 2015 में संपन्न होने जा रहे अगले वाइब्रेंट गुजरात समिट में एमओयू पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, चीन विकास बैंक भी गुजरात में निवेश करने वाली चीनी कंपनियों के लिए गुजरात में अपना कार्यालय खोलने के बारे में सोच रहा है। पीएम के गृह राज्य को चीन और जापान की कंपनियां खास तवज्जो दे रहीं हैं।  

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कौन-कौन सी कंपनियां खोलेगी अपनी शाखा -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: