एलजी का नया धमाका, अपने आप ठीक होंगे स्‍क्रैच, मोड़ सकेंगे फोन

एलजी फरवरी में लांच करेगा पहला मुड़ने वाला फोन।;

Update:2013-12-11 00:00 IST
एलजी का नया धमाका, अपने आप ठीक होंगे स्‍क्रैच, मोड़ सकेंगे फोन
  • whatsapp icon
नई दि‍ल्‍ली। एलजी जी फ्लेक्‍स जल्‍द ही भारतीय बाजार में लांच कर दि‍या जाएगा। कंपनी ने हाल ही में ये घोषणा की है।फोन की कीमत 60-65 हजार के बीच हो सकती है। फोन की असली कीमत का खुलासा लांच के दौरान की ही कि‍या जाएगा।

ये पहला कर्व फोन है। फोन की सबसे खास बात अपने आप स्‍क्रैच ठीक करने की है। अगर फोन में कोई स्‍क्रैच आ जाता है तो फोन अपने आप ही एक मि‍नट में स्‍क्रैच को दूर कर देगा।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें, फ्लेक्‍सि‍बल फोन के गजब के फीचर्स- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: