YEAR ENDER:जानिए वर्ष 2014 के 12 अविष्कार, जिनसे दैनिक जीवन में आ सकती है क्रांति!

नये आविष्कारों में चिकित्सा जगत से लेकर वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी जैसी कई ऐसी तकनीक शामिल हैं, जो भविष्य में हमारी जिंदगी आसान बना सकती हैं।;

Update:2014-12-18 00:00 IST
YEAR ENDER:जानिए वर्ष 2014 के 12 अविष्कार, जिनसे दैनिक जीवन में आ सकती है क्रांति!
  • whatsapp icon

कहा जाता है आवश्यकता ही अविष्‍कार की जननी है ये कहावत आप बचपन से सुनते आ रहे होंगे, अगर इसे एक उदाहरण के रूप में समझे तो बिजली को ही ले लीजिए ये अविष्‍कार से पहले हमारी धरती में मौजूद थी लेकिन जब इसकी आवश्‍यक्‍ता महसूस की गई तब अंग्रेज वैज्ञानिक विलियम ने इसे समझा और इसका अविष्‍कार किया। वर्ष 2014 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।  

इस वर्ष दुनियाभर में कई ऐसे आविष्कार हुए, जिन्हें भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इनमें से कुछ को नये सिरे से विकसित किया गया है, तो कुछ पुरानी तकनीकों को नया रूप दिया गया है।

नये आविष्कारों में चिकित्सा जगत से लेकर वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी जैसी कई ऐसी तकनीक शामिल हैं, जो भविष्य में हमारी जिंदगी आसान बना सकती हैं।  हालांकि प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ ने साल के टॉप 25 नये आविष्कारों की सूची बनायी है।जिसमें भारतीय विशेषज्ञों के भी दो आविष्कार को भी शामिल किया गया है। नया साल अब दूर नहीं है। 

आने वाले समय में स्वास्थ्य, संचार और उर्जा जैसे मुद्दों के साथ विज्ञान और तकनीक के विकास पर भी सबका ध्यान होगा। विज्ञान और तकनीक ने आज हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन साल 2014 में कुछ ऐसे अविष्‍कार किए गए, जो भविष्‍य की रुपरेखा तैयार कर सकते हैं। 

 नीचे की स्लाइड्स में जानिए, वर्ष 2014 के काम के अविष्कार -  

 खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: