आसान टिप्स से बढ़ाएं अपने SMARTPHONE की बैटरी लाइफ...

आप अपने फोन की बैटरी काफी हद तक कम होने से बचा सकते है।;

Update:2015-08-11 00:00 IST
आसान टिप्स से बढ़ाएं अपने SMARTPHONE की बैटरी लाइफ...
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. बार-बार स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाना एक बड़ी प्रॉब्‍लम बन गया है। क्योंकि पूरा दिन हमारा फोन ऑन रहता जिससे उसकी बैटरी खत्म हो जाती है और बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है, खासकर एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्‍म होना एक आम समस्‍या है। चाहे आप 20 हजार का फोन ले या 5 हजार का यह समस्या हर स्मार्टफोन में आती है। 
 
ये भी पढ़ें- ये हैं 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 7000 से भी कम

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी काफी हद तक कम होने से बचा सकते है।

1- बैकग्राउंड में एप्‍लीकेशन (application) का चलना , फोन स्क्रीन में ज्‍यादा ब्राइटनेस (Brightness)  रखना , जीपीएस (GPS) ऑन रखना। इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्‍म होने के कई सारे कारण भी हो सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर ट्रेवल कर रहे हैं तो कुछ डिवाइसेस को बंद रख कर आप आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद कर सकते है।

2- लोकेशन सेटिंग- अपने फोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ कर दें, फोन लोकेशन के लिए जीपीएस यूज़ करता है जो काफी बैटरी लेता है। कई सारे एप्प्स बेटर परफॉरमेंस के लिए लोकेशन यूज़ करने की परमिशन मांगते है जैसे गूगल सर्च।

3- ब्राइटनेस कम रखे- फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें खासकर रात में, फोन की स्‍क्रीन सबसे ज्‍यादा बैटरी खर्च करती है। जब आप बाहर जा रहे हो तो ब्राइटनेस को काम रखें एक सही तरीका है बैटरी लाइफ बढ़ाने का।

4- बैटरी डेटा पर नजर रखें- अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्‍स पर नजर रखें, कौन सी एप्‍लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें- TRAI ने नेटवर्क कंपनियों को दिया आदेश, यूजर्स को दें डाटा यूज की उचित समय पर जानकारी
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: