एचटीसी ने लांच कि‍ए डि‍जायर 610 और 816, मि‍ड रेंज में गजब के फीचर्स

कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं कि‍या है लेकि‍न बताया जा रहा है कि ये मि‍ड रेंज स्‍मार्टफोन होगा।;

Update:2014-02-25 16:50 IST
एचटीसी ने लांच कि‍ए डि‍जायर 610 और 816, मि‍ड रेंज में गजब के फीचर्स
  • whatsapp icon
नई दि‍ल्‍ली। बर्सिलोना मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में एक से बढ़कर एक गैजेट देखने को मि‍ल रहे हैं। इवेंट में एचटीसी ने भी अपना नया स्‍मार्टफोन लांच कर दि‍या है। एचटीसी ने डि‍जायर सीरि‍ज़ में डि‍जायर 610 लांच कि‍या है। कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं कि‍या है लेकि‍न बताया जा रहा है कि ये मि‍ड रेंज स्‍मार्टफोन होगा। एंड्रॉयड कि‍टकैट 4.4 बेस्‍ड स्‍मार्टफोन में 4.7 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने डि‍जायर 816 भी लांच कि‍या है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों स्‍मार्टफोन के फीचर्स पर।
 
डि‍जायर 610
स्‍क्रीन - 4.7 इंच
प्रोसेसर - 1.2 गीगा हॉटर्ज़ क्‍वालकोम स्‍नैपड्रैगन 400
कैमरा - 8 एमपी एंड 1.3 एमपी
रैम - 1जीबी
एंड्रॉयड - 4.4
बैटरी - 2040 एमएएच
इंटरनल मैमोरी - 8 जीबी
ब्‍लूटूथ 4.0, एनएफसी, जीपीएस, वाईफाई, स्‍टीरि‍यो स्‍पीकर
 
 
डि‍जायर 816
स्‍क्रीन - 5.5 इंच
प्रोसेसर - 1.6 गीगा हॉटर्ज़ क्‍वालकोम स्‍नैपड्रैगन 400
कैमरा - 13 एमपी एंड 5 एमपी
रैम - 1.5 जीबी
एंड्रॉयड - 4.4
बैटरी - 2600 एमएएच
इंटरनल मैमोरी - 8 जीबी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: