मोदी के गुजरात में धड़ाम हुई चि‍रंजीवी योजना, इस पर ले चुके हैं इंटरनेशनल अवार्ड

मोदी जहां भी जाते हैं कहते हैं, गुजरात के वि‍कास मॉडल का बखान करते हैं, शायद वो अपनी योजनाओं की हकीकत नहीं देखते।;

Update:2013-12-30 00:00 IST
मोदी के गुजरात में धड़ाम हुई चि‍रंजीवी योजना, इस पर ले चुके हैं इंटरनेशनल अवार्ड
  • whatsapp icon
गुजरात। मोदी जहां भी जाते हैं वहां पर 'मेरे गुजरात में' की बात करते हैं। कहते हैं गुजरात में कुछ नहीं था, हमने सब कुछ करके गुजरात को वि‍कसि‍त राज्य बनाया। लेकि‍न सरकारी रि‍पोर्ट मोदी के दावों का साथ नहीं दे रही हैं। मोदी के गुजरात में मोदी की चि‍रंजीवी योजना मुंह के बल गि‍र चुकी है और मोदी अपने बखान में लगे हैं। केवल यही नहीं, मोदी की कई योजनाओं पर कैग की रि‍पोर्ट सवाल उठा चुकी है। हम आपको बताने जा रहे हैं मोदी की सिर्फ एक योजना का हाल। इसी योजना को लागू करने में मोदी असफल रहे हैं, तो बाकी का क्‍या हाल होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्‍कि‍ल नहीं हैं।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, मोदी के गुजरात में वि‍कास मॉडल की हकीकत- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: