नक्‍सलियों के खिलाफ सरकार हुई सख्‍त, लैंडमाइंस के हमलों से बचने के लिए उतरंगे ''डॉग कमांडो''

इसके तहत माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में पैदल गश्त करने वाले जवानों के साथ कुत्ते भी होंगे।;

Update:2014-09-22 00:00 IST
नक्‍सलियों के खिलाफ सरकार हुई सख्‍त, लैंडमाइंस के हमलों से बचने के लिए उतरंगे डॉग कमांडो
  • whatsapp icon

 नई‍ दिल्‍ली.नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों को लैंडमाइंस के हमलों से बचाने और नक्सली हमले की पूर्व चेतावनी देने के लिए 100 कुत्तों का स्पेशल स्क्वॉड तैयार किया जा रहा है। डॉग्स का यह दस्ता छापेमारी और गश्ती के दौरान जवानों के साथ जाएगा। इन कुत्तों को 'कमानडॉग्स' कहा जाता है, क्योंकि वह मानव कमांडो के जैसे होते हैं। इन कुत्तों को चंडीगढ़ स्थित आईटीबीपी और बेंगलुरु के पास तरालू में सीआरपीएफ के विशेष प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग दी जा रही है। दुश्मन का पता लगाने और छापेमारी के लिए इन कुत्तों का प्रयोग किया जाता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ जैसे अर्द्धसैनिक बलों की सलाह से नई योजना तैयार की है। इसके तहत माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में पैदल गश्त करने वाले जवानों के साथ कुत्ते भी होंगे। आईटीबीपी ने भारत में सबसे पहले 2011 में बेल्जियन शेफर्ड डॉग 'मैलिनोइस' की सेवा ली थी। आईटीबीपी को इन विशेष नस्ल के कुत्तों के प्रशिक्षण का काम सौंपा गया है।सरकार की योजना नक्सल प्रभावित राज्यों में तैनात आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी की हर पलटन के साथ कम से कम इस तरह का एक कुत्ता तैनात करने की है। एसपीजी से अपने कामकाज 

नीचे की स्लाइड्स मेंजानिए, एसपीजी से अपने कामकाज में बढ़ाया कौशल

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: