दिल्‍ली में नौवीं की छात्रा से गैंगरेप, पलवल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया

रविवार शाम किशोरी सहेली के साथ घुमने मॉल आई थी, वहीं किशारी की सहेली के दोस्‍त ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया।;

Update:2014-06-25 00:00 IST
दिल्‍ली में नौवीं की छात्रा से गैंगरेप, पलवल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया
  • whatsapp icon
 नई दिल्‍ली. पश्चिमी दिल्ली के राजैरी गार्डन इलाके में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उसे मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
आरोपियों की पहचान विक्की मोटा, बावर, साहिल, और आकाश के रूप में हुई है। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। 17 वर्षीय छात्रा उत्तम नगर में रहती है। आरोप है कि रविवार शाम किशोरी सहेली के साथ घुमने मॉल आई थी। मॉल में सहेली का दोस्त आकाश उन्हें मिला। आकाश ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय मिलाकर पीने को दिया और उसे पार्कले गया।
 
इसक बाद वह साथियों के साथ उसे द्वारका के एक फ्लैट में ले गया और गैंगरेप किया। उधर पलवल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक नाबालिग लड़की की जलाकर हत्या के आरोप में सदर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
 
सदर पुलिस के मुताबिक टहरकी निवासी वेदवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि 24 जून को वे अपने खेतों पर ज्वार भर रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक छोटा बच्चा उनके पास आया ओर उसने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री रेखा को जला दिया है। वे तुरंत ही घर पर आई तो उनकी 15 वर्षीया पुत्री ने उन्हें बताते हुए आरोप लगाया कि घर पर बलजीत का भांजा यूपी स्थित बरहाना निवासी भूरा आया। 
 
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, नहीं बच पाई जलाई गयी लड़की  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: