ग्‍लोबल वार्मिंग से भी ज्‍यादा खतरनाक है ये, लगातार सि‍कुड रही है धरती की मैग्‍नेटिक फील्‍ड

नासा समेत अन्‍य स्‍पेस रि‍सर्च ऑर्गेनाइजेशन ने इसके संकेत पहले ही दे दि‍ए हैं।;

Update:2014-01-28 00:00 IST
ग्‍लोबल वार्मिंग से भी ज्‍यादा खतरनाक है ये, लगातार सि‍कुड रही है धरती की मैग्‍नेटिक फील्‍ड
  • whatsapp icon

लंदन। अब तक दुनि‍या को ग्‍लोबल वार्मिंग का डर सता रहा था। लेकि‍न जानकारों का कहना है ग्‍लोबल वार्मिंग से भी बड़ी समस्‍या हमारे सामने है। हमारी धरती अपने आप खत्‍म होने की तरफ बढ़ रही है और हम फि‍र से स्‍टोनऐज में पहुंचने वाले हैं। एक रि‍सर्च में खुलासा हुआ है कि धरती की मैग्‍नेटि‍क फील्‍ड सि‍कुड रही  है और आने वाले समय में धरती नष्‍ट भी हो सकती है। लेकि‍न इसमें अभी समय है। वैज्ञानि‍कों की बातों पर गौर कि‍या जाए तो कुछ समय बाद मोबाइल समेत सब कुछ चलना बंद हो जाएगा।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, ना चलेंगे मोबाइल, ना साथ देगा मैग्‍नेटि‍क कंपास-  
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: