स्‍वामी विवेकानंद के संदेशों पर करते अमल तो नहीं होती 9/11 जैसी घटना: पीएम मोदी

11 सितंबर 2001 को अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों ने हवाई जहाज टकराकर हमला किया था।;

Update:2014-09-11 00:00 IST
स्‍वामी विवेकानंद के संदेशों पर करते अमल तो नहीं होती 9/11 जैसी घटना: पीएम मोदी
  • whatsapp icon
नई दिल्‍ली. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर 11 सितंबर 2001 को हुए हवाई हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा है कि अगर हम स्वामी विवेकानंद के संदेशों पर अमल करते तो 11 सितंबर 2001 की अमेरिका पर आतंकवादी हमले जैसी घटना नहीं होती। मोदी ने आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो की धर्म संसद में दिए गए भाषण को याद करते हुए उनके वैश्विक बंधुत्व के संदेश को अपनाने की सलाह दी। मोदी ने कहा कि 11 सितम्बर के दिन हमारे सामने दो प्रमुख छवियां उभर कर आती है। पहला वर्ष 2001 में अमेरिका पर हुआ आतंकवादी हमला तथा दूसरा वर्ष 1893 में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिया गया संदेश। अगर हमने स्वामी जी के संदेश को अपनाया होता तो 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हमले जैसी घटना नहीं हुई  होती। 
 
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने धर्म संसद में अमेरिका के भाईयों और बहनों से अपने भाषण की शुरुआत कर भारतवर्ष के समृद्ध इतिहास तथा मजबूत सांस्कृतिक जड़ो की तरफ पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया। मोदी ने कहा, ‘आईए, स्वामी विवेकानंद के शब्दों का स्मरण करें और एका, भाईचारे तथा विश्व शांति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने आप को समर्पित करें।’ विवेकानंद ने 1893 में शिकागो में धर्म संसद को अपने संबोधन में कहा था, ‘सांप्रदायिकता, असहिष्णुता और उसके भयावह वंशज कट्टरवाद ने लंबे समय से इस सुंदर धरती पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने धरती को हिंसा से भर दिया है और अकसर इसे खून से भिगोया है, सभ्यता नष्ट की है और पूरे राष्ट्र को निराशा में डाला है।’
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्‍या बोले पीएम मोदी -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: