फ्लैशबैक: लोकतंत्र में हर वोटर है जरूरी, एक वोट से हारे थे अटल बिहारी, सीपी जोशी, ध्रुवनारायण

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार लोकसभा में हुई वोटिंग में महज एक वोट से हार कर सत्ता से बाहर हो गई थी।;

Update:2014-04-20 00:00 IST
फ्लैशबैक: लोकतंत्र में हर वोटर है जरूरी, एक वोट से हारे थे अटल बिहारी, सीपी जोशी, ध्रुवनारायण
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. कई बार मतदाता यह सोचकर मतदान के लिए बूथ तक जाने के प्रति उदासीन हो जाते हैं कि जब इतने लोग वोट दे ही रहे हैं, तो उनके एक वोट देने या न देने से कौन-सी क्रांति रुक जानी है?
 
लेकिन वे भूल जाते हैं कि 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार लोकसभा में हुई वोटिंग में महज एक वोट से हार कर सत्ता से बाहर हो गई थी। तब सरकार के पक्ष में 269 और विपक्ष में 270 वोट पड़े थे। सरकार के विपक्ष में पड़े वोटों में एक वोट ऐसे सांसद का भी था, जो एक राज्य के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद तकनीकी रूप से ही सांसद रह गये थे। आप कह सकते हैं कि एक वोट से सरकार चली जाने का यह मामला तो लोकसभा का यानी सदन के अन्दर का है, लेकिन आम चुनावों में भी एक वोट से हार-जीत के कई वाकये घटित हो चुके हैं। 
 
नीचे स्लाइड्स में पढ़िए, किन नेताओं की हार-जीत हुई एक वोट से- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: