सर्वे: अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो हो जाइए सावधान, आपके व्‍यहार को बदल रहा है बुरा कंटेंट

इटली में किए गए एक शोध में शोधकतार्ओं ने कुल 50,000 लोगों को अपने शोध का हिस्सा बनाया।;

Update:2014-09-21 00:00 IST
सर्वे: अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो हो जाइए सावधान, आपके व्‍यहार को बदल रहा है बुरा कंटेंट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. वर्तमान अधिकांश लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइट खासकर फेसबुक पर उसका अकाउंट न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। लोग आमतौर पर इस साइट का इस्तेमाल करते हैं या यूं कहें कि फेसबुक उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। फेसबुक का इस्तेमाल न सिर्फ मनोरंजन बल्कि जानकारी पाने व बांटने के लिए भी किया जाता है, जिसके फलस्वरूप लोग अनचाही चीजें भी शेयर करते हैं। हाल ही में इटली में किए गए एक शोध के अनुसार फेसबुक पर डाली गई दुखद जानकारी लोगों के दिमाग पर बुरा असर करती है।

दुष्कर्म, शोषण, हिंसा, इत्यादि जैसी चीजों को आए दिन फेसबुक पर देखने से हमारे मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इटली में किए गए एक शोध में शोधकतार्ओं ने कुल 50,000 लोगों को अपने शोध का हिस्सा बनाया। ये वो लोग हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इस शोध के बाद यह साबित किया गया कि फेसबुक इस्तेमाल करने वाले यूर्जस को ऑनलाइन कई ऐसी चीजें मिलती हैं जो उनके व्यवहार में बदलाव लाती हैं व कई बार इससे उनके स्वभाव में निराशा, दुख व गुस्सा भर जाता है। इतना ही नहीं, लोग अपने दोस्तों पर भी विश्वास करना कम कर देते हैं। 

 नीचे की स्लाइड्स में जानिए, कहीं आपका टूथब्रश आपको बीमार तो नहीं बना रहा ! -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: