लाखों रुपये की नौकरी देने जा रहा है फेसबुक, करने के लि‍ए चाहि‍ए ये कौशल

भारत का हर इंजीनियरिंग संस्थान चाहता है कि फेसबुक उसके यंहा कैम्पस प्लेसमेंन्ट के लिए आए, लेकिन पिछले के सालों में फेसबुक ने केवल आईआईटी से ही रिक्रूटमेन्ट करता था।;

Update:2013-12-01 00:00 IST
लाखों रुपये की नौकरी देने जा रहा है फेसबुक, करने के लि‍ए चाहि‍ए ये कौशल
  • whatsapp icon

मुंबई. भारत का हर इंजीनियरिंग संस्थान चाहता है कि फेसबुक उसके यंहा कैम्पस प्लेसमेंन्ट के लिए आए, लेकिन पिछले के सालों में फेसबुक ने केवल आईआईटी से ही रिक्रूटमेन्ट करता था।

लेकिन इस साल फेसबुक कुछ नॉन आईआईटी संस्थानों के छात्रों को नौकरी देगी।  फेसबुक कुल तीन या नौ छात्र आईआईटी से और पांच नॉन आईआईटी संस्थानों से छात्रों को लेगी।फेसबुक ने पिछले साल अमेरिकन प्लान कैंपस भर्ती में भाग लेने के लिए आईआईआईटी हैदराबाद (एच) का आमंत्रण स्वीकार नहीं किया था। लेकिन इस बार आईआईआईटी एच से चार छात्रों को इंटर्न के रूप में चुना गया है इनमें से तीन का चयन किया गया है। इन सभी छात्र अमेरिका स्थित मुख्यालय मोनानो पार्क में इंटर्न होंगे।

चुने गए सभी छात्र ग्रेजुएट होने के बाद 2014 में फेसबुक ज्वाइन करेंगे। इन सभी छात्रों को सालाना 62 लाख रूपए सैलरी दी जाएगी। 

फेसबुक द्वारा चुने गए चार गैर IITians में से तीन - अनीश शंकर ,शभांशु अग्रवाल और रोहित गिरधर हैं। जबकि चौथा स्वायत्त विश्वविद्यालय त्रिची का रंजीत मुदलियार है। 

नीचे की स्लाइड्स में जानिए किस इंडियन के मिला था 1करोड़ 34 लाख का पैकेज 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: