फेसबुक कंटेंट बैन कराने में सबसे आगे भारत, छह महीने में बैन कराए 5,832 कंटेंट

जुलाई-दिसंबर 2014 में भारत सरकार के आदेश पर सबसे ज्यादा 5,832 सामग्री हिस्सों को अपनी वेबसाइट से हटाना पड़ा।;

Update:2015-03-16 00:00 IST
फेसबुक कंटेंट बैन कराने में सबसे आगे भारत, छह महीने में बैन कराए 5,832 कंटेंट
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. भारत में अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध के चंद मामले ही सामने आए हैं लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर सामिग्री बैन कराने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को जुलाई-दिसंबर 2014  की अवधि में भारत सरकार के आदेश पर सबसे ज्यादा 5,832  सामग्री हिस्सों को अपनी वेबसाइट से हटाना पड़ा है। इसमें धर्मविरोधी सामग्री तथा भड़काउ भाषण शामिल हैं।
 
किसी काम के नहीं ये APP, फिर भी हजारों डाउनलोड
 
फेसबुक का कहना है कि आलोच्य अवधि में विभिन्न प्रकार की सामग्री को हटाने अथवा उस पर रोक लगाने के बारे में सबसे अधिक आग्रह भारत सरकार से मिले। कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी का कहना है कि जुलाई से दिसंबर 2014 के दौरान उसने 5,832 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित किया।
 
एंड्रॉयड स्मार्टफोन: मिलेगा फ्री लॉलीपॉप अपडेट
 
कंपनी का कहना है कि देश की प्रवर्तन एजेंसियों तथा इंडिया कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पोंस टीम के कहने पर यह कदम उठाया गया है। फेसबुक ने अपनी रपट में यह खुलासा किया है। इस लिहाज से भारत के बाद तुर्की का नंबर आता है जिसने 3,624 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित कराया। इस सूची में जर्मनी से प्राप्त आग्रहों की संख्या 60, रूस की 55 व पाकिस्तान की 54 है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, अन्य बातें -   

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: