MH370 प्लेन मिस्ट्रीः मलेशियाई मंत्री ने किया लापता विमान का नया मलबा मिलने का दावा
मलेशिया ने शनिवार को कहा कि चीन को हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण हिस्से में एक बड़ी वस्तु देखे जाने की रिपोर्ट मिली है।;

कुआलालंपुर. मलेशिया ने शनिवार को कहा कि चीन को हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण हिस्से में एक बड़ी वस्तु देखे जाने की रिपोर्ट मिली है और यह लापता विमान की हो सकती है। विमान की तलाशी का अभियान तीसरे हफ्ते भी जारी है।
रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, ‘मुझे अभी-अभी जो खबर मिली है वह यह है कि चीनी राजदूत को सुदूर दक्षिणी गलियारे में तैरती हुई वस्तु की तस्वीरें मिली हैं और उन्हें सत्यापित करने के लिए जहाजों को भेजा जा रहा है।’ हिशामुद्दीन ने कहा, ‘बीजिंग द्वारा अगले कुछ घंटे में इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है।’ उन्हें यह खबर उस वक्त मिली जब वह संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
पर्थ से करीब 2500 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में उपग्रह द्वारा तैरती देखी गई दो वस्तुओं का पता लगाने के लिए आज सुबह शुरू की गई तलाशी में कई आस्ट्रेलियाई विमानों को लगाए जाने के बीच हिशामुद्दीन की यह टिप्पणी आई है। तलाशी अभियान में कम से कम छह विमान शामिल हैं, जिनमें दो निजी विमान भी हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App