महिला सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैयार करेगा महिला कमांडो का दस्ता

एक महिला कमांडो बिना हथियार के करेगी छह पुरूषों को काबू।;

Update:2014-03-09 00:00 IST
महिला सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैयार करेगा महिला कमांडो का दस्ता
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अपनी स्थापना की 45वीं जयंती मनाने जा रहा है। इस मौके पर सीआईएसएफ ने शनिवार को एक संवादाता सम्मेलन का आायोजन किया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल अरविंद रंजन मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सीआईएसएफ द्बारा उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ भारत की सबसे काबिल औद्योगिक सुरक्षा बलों में से एक है। 
 
अरविंद ने विशिष्ट व्यक्तियों "वीआइपी" को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार से अतिरिक्त जवानों की मांग की है। यही नहीं सुरक्षा बल ने अपनी 6000 महिला जवानों को युद्ध कौशल संबंधी प्रशिक्षण देने का भी फैसला किया है। देश के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे बल के सुरक्षा दायरे में जल्द ही करीब 30 नए हवाईअड्डे भी शामिल हो जाएंगे। सीआइएसएफ ने अलार्म वाले सीसीटीवी कैमरों जैसे अत्याधुनिक उपकरण पर भी विचार कर रहा है ताकि उसके जवानों की नजरों से कुछ भी बचकर नहीं निकल सके।
 
अरविंद ने कहा कि पिछले साल मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं के द्वारा 12 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराईं हैं। इस दौरान काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी को देखते हुए सीआईएसएफ महिला कमांडो का एक दस्ता तैयार करने का विचार कर रहा है। एक महिला कमांडो पांच पुरुषों को काबू में कर सकती है। इसके लिए इन महिला कमांडो को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, मेट्रो में सीआईएसएफ ने पिछले साल पकड़े हैं कई हथियार और कारतूस- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: