बतौर टेक्निकल एडवाइजर पहले दिन बिल गेट्स नहीं इंस्‍टॉल पर पाए विंडोज 8.1

टेक्‍नोलॉजी एडवाइजर के तौर पर पहले दिन बिल गेट्स नहीं कर पाए विंडो इंस्‍टॉल;

Update:2014-02-07 00:00 IST
बतौर टेक्निकल एडवाइजर पहले दिन बिल गेट्स नहीं इंस्‍टॉल पर पाए विंडोज 8.1
  • whatsapp icon
अमेरिका. भारतीय मूल के सत्‍या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सीईओ बनाने के बाद कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स ने मंगलवार को टेक्‍नोलॉजी एडवाइजर का पदभार संभाला। खबर ये है कि बतौर टेक्‍नोलॉजी एडवाइजर बिल गेट्स पूरे दिन नए कंप्‍यूटर पर विंडोज 8.1 अपग्रेड को इंस्टॉल नहीं कर पाए। 
 
द न्‍यू योरकर की रिपोर्ट के मुताबिक कई घंटों तक गेट्स को इस समस्या से जूझना पड़ा। लंच टाइम तक जब सिस्टम में समस्या आई तो गेट्स ने नए सीईओ सत्य नडेला को बुलाया और फिर दोनो दिग्गज विंडोज 8.1 को इंस्टॉल करने में जुट गए। आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों मिलकर भी कम्प्यूटर की गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाए और विंडोज 8.1 इंस्टॉल करने में नाकाम रहे।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, आखिर क्‍यों बिल गेट्स नहीं कर पाए विंडो इंस्‍टॉल- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: