कुमार विश्‍वास के काफिले पर हमला, आप नेता पर जातिसूचक गालियां देने का केस दर्ज

डा. विश्वास का काफिला शाम को जैसे ही गांव में दाखिल हुआ प्रधान इसराक की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया।;

Update:2014-03-14 00:00 IST
कुमार विश्‍वास के काफिले पर हमला, आप नेता पर जातिसूचक गालियां देने का केस दर्ज
  • whatsapp icon

अमेठी. आम आदमी पार्टी नेता डा. कुमार विश्वास पर कमरौली के सिंदुरवा गांव में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले के बाद अमेठी में कुमार विश्वास समेत आप के 20-25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मो़. इसराक नाम के शख्स ने जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का केस दर्ज कराया।

जिन लोगों ने कुमार विश्वास पर हमला किया था वे हमलावर खुद को कांग्रेसी बताने वाले ग्राम प्रधान मो. इसराक की अगुवाई में आए थे। हमले में डा. विश्वास समेत दस पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पुलिस ने आप प्रत्याशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। उधर

आप के प्रत्याशी डा.कुमार विश्वास शुक्रवार को पूरे दिन जगदीशपुर विधानसभा में प्रचार में थे। तमाम गांवों में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं करने के बाद वह सिंदुरवा गांव पहुंचे थे। डा. विश्वास का काफिला शाम को जैसे ही गांव में दाखिल हुआ प्रधान इसराक की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया। घटना में विश्वास के अलावा अंकित, अंकुश, राहुल, देवमनी समेत दस पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, हमले के बाद क्‍या कहा कुमार विश्‍वास ने-

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: