AAP को चंदा देने वाली महिला ने अावाम के खिलाफ दर्ज कराया मामला

जसकीरत मान ने आप वालंटियर एक्शन मंच (आवाम) पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में फर्जी चेक दिखाने का भी आरोप लगाया।;

Update:2015-02-05 00:00 IST
AAP को चंदा देने वाली महिला ने अावाम के खिलाफ दर्ज कराया मामला
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी को एक हजार अमेरिकी डालर का चंदा देने वाली एक महिला ने चंदे के मुद्दे पर पार्टी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बुधवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप से अलग हुए समूह ‘आवाम’’ के नेता के खिलाफ दिवानी और आपराधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है। जसकीरत मान ने आप वालंटियर एक्शन मंच (आवाम) पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में फर्जी चेक दिखाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने समूह को 24 घंटों के अंदर अपने दावों की पुष्टि करने की चुनौती दी। मान ने दो महीना पहले अपने पति के साथ कनाडा से चंदा दिया था। आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही मानहानि का मामला दाखिल किया है। मैंने आवाम के गोपाल गोयल के खिलाफ दिवानी और आपराधिक कार्रवाई के लिए समग्र नोटिस दिया है।
 
मोदी ने किया चुनावी सर्वे का खंडन, 'आप' पर किया चंदे को लेकर हमला
 
चार ‘संदिग्ध’ कंपनियों के जरिए पिछले साल दो करोड़ रुपए का चंदा लेने के आप के खिलाफ आरोप को षड्यंत्र करार देते हुए उन्होंने कहा कि अवाम द्वारा मीडिया को दिखाए गए चैक नकली थे। आप ने भी आरोपों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने अवाम को चेक दिया, उसने या अवाम ने नकली चेक पेश किए। उन्होंने कहा कि इसलिए वह अवाम से 24 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण चाहती हैं। उन्हें यह दिखाना होगा कि ये चेक कहां जमा कराए गए।
 
दिल्‍ली विस चुनाव की आखिरी रैली में बोले पीएम मोदी, कहा: दिल्‍ली का विकास पहली प्राथमिकता
 
अावाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में बिना तारीख के दो चैक प्रदर्शित किए थे जिस पर कोई नाम नहीं था। समूह का दावा था कि इन चैकों का इस्तेमाल भी पार्टी द्वारा धनशोधन के लिए किया जा रहा था। जब चैक की प्रमाणिकता के बारे में पूछा गया तो अवाम ने स्पष्टीकरण देने से इंकार कर दिया। मान ने कहा, ‘‘ मैंने पहले ही अपने खाता नंबर के साथ बयान दे दिया है। इसलिए मैं चाहती हूं कि अवाम अपना स्पष्टीकरण दे। यह कोई भ्रम नहीं है। निश्चित तौर पर यह किसी पार्टी या व्यक्ति द्वारा की गयी साजिश है।’’ मान ने कहा कि इस मुद्दे पर आप की आलोचना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह नहीं समझती कि क्यों मीडिया इसमें आप को जोड़ रहा है क्योंकि अगर चैक फर्जी है तो इससे आप का कोई लेना देना नहीं है।’’
 
 

नीचे की स्लाइड्स में  जानिए, बीजेपी ने बोला जोरदार हमला-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: