झारखंड: देवघर मंदिर में पूजा के दौरान भगदड़, 11 कांवड़ियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

कांवड़ियों की करीब करीब 10 किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी। श्रद्धालुओं के बीच आगे जाने की होड़ लगी थी। और हादसा हो गया;

Update:2015-08-10 00:00 IST
झारखंड: देवघर मंदिर में पूजा के दौरान भगदड़, 11 कांवड़ियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
  • whatsapp icon
रांची. सावन के सोमवार को सबसे भगवान शिव के भक्त भारी संख्या में अपने आराध्य का दर्शन करने उमड़ पड़ते हैं। आज झारखंड के देवघर शिव मंदिर परिसर में भी भक्तों की भारी भीड़ जमा थी लेकिन तभी भगदड़ मच गई । इस भगदड़ में 11 कावंड़ियों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। हादसा सोमवार सुबह 5.45 के करीब हुआ था जिस वक्त सावन के दूसरे सोमवार के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। देवघर एसपी ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। महीने की शुरुआत में भी इसी मंदिर परिसर में भगदड़ हुई थी जिसमें 12 लोग घायल हुए थे।
 
ये भी पढ़ें- सावन का पवित्र महीना शुरू, कावड़ यात्रा पर निकले शिव भक्त

कैसे हुआ हादसाबताया जा रहा है देवघर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इसी दौरान दस किलोमीटर पहले ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कुछ श्रद्धालुओं का पैर रस्सी में फंस गए और उसके बाद पीछे से सब एक दूसरे पर गिर गए। आज सुबह जल चढ़ाने के लिए करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।

 ये भी पढ़ें- रमजान स्पेशलः जानिए क्या है मक्का में भगवान मक्केश्वर के मंदिर होने की कहानी

देवघर के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि कावड़िए जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हुए थे। लाइन करीब 10 किलोमीटर लंबी थी। श्रद्धालुओं के बीच आगे जाने की होड़ लगी थी। इसी दौरान सुबह करीब पौने पांच बजे मंदिर से करीब 3 किलो मीटर दूर भगदड़ मच गई। 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: