टीडीपी विधायकों को महंगा पड़ा बजट सेशन में हंगामा, 10 विधायक सस्पेंड
इन विधायकों को बजट सत्र की कार्यवाही में खलन डालने के चलते निलंबित किया गया है।;

हैदराबाद. बजट सत्र में खलल डालना तेलगू देशम पार्टी के विधायकों को महंगा पड़ गया। तेलंगाना विधानसभा बजट सेशन से विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी(टीडीपी) के 10 विधायकों निलंबित कर दिया गया है। इन विधायकों को बजट सत्र की कार्यवाही में खलन डालने के चलते निलंबित किया गया है।
टीडीपी विधायकों को स्पीकर एस मधुसुधन चारी ने राज्य के संसदीय कार्य मंत्री टी. हरीश राव के इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाने के बाद निलंबित किया। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उसी समय हरीश राव ने सात मार्च को सदन में राज्यपाल के संबोधन के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर विधायकों से माफी मांगने को कहा।
दूसरी ओर टीडीपी के सदस्यों फौरन ही स्पीकर के कक्ष की ओर गए और तेलंगाना राष्ट्र समिति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। टीडीपी के सदस्यों ने राज्यपाल के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों पर कथित हमले के लिए सत्तारूढ़ टीआरएस के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, ध्वनिमत से निलंबित हुए विधायक-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App