''BIG B'' के मेकअप मैन ने खोले उनसे जुड़े कई दिलचस्प राज, जिनसे आप थे अनजान

BIG B के मेकअप मैन ने खोले उनसे जुड़े कई दिलचस्प राज, जिनसे आप थे अनजान
X
अमिताभ के मैकअप मैन दीपक सावंत ने खोले उनसे जुड़े कई दिलचस्प राज
विज्ञापन
नई दिल्ली. दीपक सावंत चार दशक से अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने बिग बी को बहुत करीब से देखा है, उनकी जिंदगी से रूबरू हुए हैं। दीपक बता रहे हैं अमिताभ के बारे में ऐसी बातें, जो उनके अनूठे व्यक्तित्व को ही सामने नहीं लातीं, उनके संवेदनशील होने का भी परिचय देती हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी ऐसी बातें, जिनसे शायद ही आप परिचित हों।
मैं अमित जी के साथ पिछले 41 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। इसके पीछे जरूर ईश्वर की इच्छा रही होगी, जो उन जैसे महान कलाकार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। अनगिनत अच्छाइयां हैं अमितजी में, तभी तो मुझ जैसे सामान्य इंसान से वे सालों साल मेकअप करवा रहे हैं। वह जितने महान कलाकार हैं, उतने ही महान इंसान भी हैं। मैं उनके परिवार का काफी शुक्रगुजार हूं, जो उनका अपनापन मुझे मिलता रहा है। अमितजी के साथ काम करते हुए मैं उनके परिवार को काफी करीब से जानता चला गया। यह परिवार ही कुछ स्पेशल है। इंसानियत की कद्र करने वाला, अपनी गरिमा में रहने वाला और दिल का बहुत अमीर है।
हावी नहीं होने दी उम्र
जिस तरह से अमितजी 18 घंटों तक लगातार काम करते हैं, उसे देखकर यकीन नहीं होता कि उनके जीवन की 73 वसंत पूरे हो चुके हैं। उनमें कई खासियतें हैं। वे वक्त के बेहद पाबंद हैं, किसी भी शूटिंग के लिए लेट नहीं होते। तभी तो उन्हें इंडस्ट्री में पंक्चुअलिटी के लिए जाना जाता है। अमितजी दोपहर एक बजे की शूटिंग के लिए सुबह साढ़े आठ बजे सेट पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में मुझे उनसे आधे घंटा पहले पहुंचना होता है। मेरी उम्र 66 की है, सरकारी दफ्तरों में 60 साल की उम्र में लोग सेवानिवृत्त हो जाते हैं। मुझसे सात-आठ साले बड़े अमित जी पर उम्र कभी हावी नहीं हुई, तो मुझ पर क्यों हो, यही सोचकर मैं अपना काम करता हूं।
परेशानियों से जूझने का जज्बा
मैंने चार दशक अमित जी के साथ बिताए हैं। उन्हें करीब से देखा है। चंद साल पहले उन पर कर्ज था, जैसे ही हालात सुधरे उन्होंने हाथ जोड़कर अपने सभी कर्जदारों की एक-एक पाई चुका दी। वे चाहते तो खुद को डिफॉल्टर घोषित कर सकते थे। अपना घर तक गिरवी रख चुके अमित जी के चेहरे पर मैंने कभी कोई शिकन नहीं देखी।
अमित जी कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करते, सभी के साथ सम्मान-आदर के साथ बर्ताव करते हैं। अमितजी का सफर निरंतर जारी है, कभी खत्म नहीं होने वाला है। उनके जन्मदिन पर मैं यही कहूंगा- उनको हमारी उमर लग जाए।
विज्ञापन
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन