दिल्ली विस चुनावः अमित शाह ने BJP कार्यकर्ताओं को धमकाया, गुटबाजी से रहें दूर

दिल्ली विस चुनावः अमित शाह ने BJP कार्यकर्ताओं को धमकाया, गुटबाजी से रहें दूर
X
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बीजेपी ने औपचारिक शुरुआत कर दी है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. अब तक भीतरघात से दिल्ली में झटका खाने वाली प्रदेश ईकाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावों से पहले दिया है कड़ा संदेश। पहली बार खुले मंच से दिल्ली के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे गुटबाजी से दूर रहें। अमित शाह ये भी जताने से भी नहीं चूके कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर दिल्ली में बीजेपी को जीत ही हाथ लगेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बीजेपी ने औपचारिक शुरुआत कर दी है। मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के तमाम सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की लंबी बैठक चली। लेकिन लंबी माथापच्ची के बाद जब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ता कड़े संदेश की उम्मीद लगाए बैठे थे। अमित शाह ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पहली बैठक थी लिहाजा जोश भी भरा और जीतने का मंत्र भी दिया। खरी खरी सुनाते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया कि आलाकमान गुटबाजी बर्दाश्त नहीं करेगा।
दरअसल 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही बीजेपी को झटका लगने का कारण ही गुटबाजी रही है। कभी नेताओं के अहम टकराए तो कभी कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया। लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया है कि वो दो महीने दिल्ली में ही डेरा डालेंगे और नजर नेताओं पर ही रहेगी।
वैसे पार्टी ने अपनी तैयारियां संसद के शीतकालीन सत्र के पहले से ही शुरु कर दी थी। जब पार्टी के सभी सांसदों को प्रचार में झोंक दिया गया था। अब 10 जनवरी को पार्टी दिल्ली में एक बड़ी रैली कर प्रचार की शुरुआत कर रही है। इसमें पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के तमाम मुख्यमंत्रीयों को न्यौता भेजा गया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कितनी और कहा रैली करेंगे पीएम मोदी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन