नीतिश कुमार ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण तोड़ा बीजेपी से नाता: अमित शाह

नीतिश कुमार ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण तोड़ा बीजेपी से नाता: अमित शाह
X
शाह ने कर्पूरी ठाकुर को पिछड़े वर्ग का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र गैर कांग्रेसवाद नीति के तहत काम किया
पटना. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी महत्वकांक्षा के कारण भाजपा से नाता तोड़ दिया। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सात महीने में देश की विकास दर बढ़ी है। साथ ही शाह ने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं और राज्य सरकार उन्हें रोक पाने में नाकाम रही है।
पटना में भाजपा अति पिछड़ा मंच द्वारा आयोजित समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी, तब विकास दर 4.6 प्रतिशत था, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने पहली तिमाही में ही विकास दर 5.7 प्रतिशत पर ला दिया है।
शाह ने कर्पूरी ठाकुर को पिछड़े वर्ग का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र गैर कांग्रेसवाद नीति के तहत काम किया, आज उन्हीं के शिष्य कहे जाने वाले नेता सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में कभी भी जंगल राज नहीं आने देगी। उन्होंने लोगों से अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा यहां 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, विस्‍तार से-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story