कांस में रेड कार्पेट पर गोल्डन ड्रेस में उतरीं ऐश्वर्या राय, कर दिया सबको हैरान

कांस में रेड कार्पेट पर गोल्डन ड्रेस में उतरीं ऐश्वर्या राय, कर दिया सबको हैरान
X
फेस्टिवल के सातवें दिन होटल मार्टिनेज में ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर गोल्डन Roberto Cavalli स्ट्रेपलैस gown में नजर आईं।
विज्ञापन
मुंबई. 67वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती ने चार चांद लगा दिए। देखने वालों की सांसें थमीं की थमीं रह गईं। रेड कारपेट पर चलने से पहले ऐश ने पूल साइड पोज दिए। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते फ्रांस में हवाई यातायात नियंत्रकों की हड़ताल के चलते ‘देवदास’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या ने कान के रेड कार्पेट पर चलने का मौका गंवा दिया था। गुरूवार को वो 67वें कान महोत्सव में अपनी दो साल की बेटी अराध्या और मां बृंदा राय के साथ पहुंची।
फेस्टिवल के सातवें दिन होटल मार्टिनेज में ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर गोल्डन रॉबर्टो कवाली स्ट्रेपलैस गाउन में नजर आईं। इसका डिजाइन फिश के आकार का था, जिसमें ऐश्वर्या खुद भी फिश की तरह या यूं कहें कि जलपरी की तरह दिख रही थीं। उनकी झलक उस वक्त दिखाई दी, जब वो फिल्म 'Deux Jours, Une Nuit' के प्रीमियर में शामिल होने जा रही थीं। इससे पहले ऐश चौथे दिन रॉबर्टो कवाली सूट और जैकेट लुक में नजर आईं थीं। उनके हबी अभिषेक बच्चन 22 मई को कान्स में शामिल होंगे। ये दोनों amf AR डिनर में शामिल होंगे।
पिछले 13 सालों से कान्स में हिस्सा लेने वाली ऐश 2005 में काफी अट्रेक्टिव नजर आई थीं। उन्होंने जियोर्जियो अरमानी प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी। हालांकि, 2012 में ऐश आराध्या के जन्म के बाद काफी मोटी हो गई थीं, लेकिन इस साल वो फिर से अपने पुराने अवतार में दिखाई दीं। 14 मई से शुरू हुआ कान्स फेस्टिवल का आयोजन 25 मई तक होना है, ऐसे में आने वाले दिनों में ऐश के कई सारे अवतार फैन्स को दिखाई दे सकते हैं।
विज्ञापन
नीचे की स्‍लाइड्स में देखिए, ऐश की खूबसूरत तस्वीरें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन