PM Kisan 21st installment: क्या दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएगा पैसा?, जानें ताजा अपडेट

PM Kisan 21th Installment
X

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कब जारी होगी?

PM-Kisan 21वीं किस्त जारी हिमाचल, पंजाब व उत्तराखंड के 27 लाख किसानों को ₹2,000 के लिए जारी कर दी गई। यहां जानें सभी किसानों के खाते में कब तक आएंगे पैसे?

PM Kisan 21st installment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त 3 राज्यों में जारी कर दी है। वहीं इसके अलावा अन्य सभी राज्यों में दिवाली तक जारी करने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल सरकार ने अभी सिर्फ उन 3 राज्यों में किस्त जारी है, जिन राज्यों को हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा था।

कब जारी होगी 21वीं किस्त?

बता दें, वर्तमान में केवल तीन राज्यों में ही किस्त जारी की गई है। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले ही किसी भी समय किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं। सरकार का लक्ष्य इस बार लगभग 10 करोड़ किसानों को ₹2,000 की यह 21वीं किस्त देना है। अगर यह किस्त दिवाली से पहले आती है तो किसानों के लिए काफी सहायक होगी क्योंकि इन दिनों रबी की फसल की बुआई भी शुरू हो रही है।

पैसे नहीं मिलने पर क्या करें?

आधार-लिंक्ड बैंक खाते में ही यह राशि भेजी जाती है। यदि किसी किसान ने e‑KYC, आधार-बैंक लिंकिंग या भूमि सत्यापन नहीं कराई हो, तो उन्हें इस किस्त से वंचित किया जा सकता है। अपना लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) अधिकृत पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर द्वारा चेक किया जा सकता है। अगर किसी किसान को पैसा नहीं मिला है, तो स्थानीय कृषि विभाग या योजना हेल्पलाइन से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

धोखाधड़ी और गलत सूचनाओं से रहें सावधान

किसानों को सलाह दी गई है कि किसी लापरवाही संदेश, फर्जी कॉल या अनधिकृत लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी न दें। सरकारी घोषणाएं केवल अधिकृत वेबसाइटों, सरकारी विज्ञप्तियों और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से ही दी जाती हैं।

इन राज्यों को मिल चुकी है 21वीं किस्त

  • हिमाचल प्रदेश: लगभग 8,01,045 किसानों के खातों में कुल ₹160.21 करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं। इस राज्य को अब तक कुल ₹3,631 करोड़ की सहायता मिल चुकी है।
  • पंजाब: कुल 11,09,895 किसानों को इस सहायता योजना से ₹221.98 करोड़ मिल चुके हैं। अब तक पंजाब के किसानों को इस योजना के माध्यम से ₹6,553 करोड़ प्रदान किए जा चुके हैं।
  • उत्तराखंड: 7,89,128 किसानों के खातों में ₹157.83 करोड़ भेजे गए। इस राज्य को अभी तक कुल ₹3,442 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story