किसानों के अच्छे दिन: GST की नई दरों से बंपर फायदा, ट्रैक्टर खरीदने पर 63 हजार तक की छूट; जानें डिटेल

X
नई जीएसटी दरें, ट्रैक्टर खरीदने पर 63 हजार की छूट
नवरात्रि से पहले किसानों के लिए अच्छी खबर है। 22 सितंबर से लागू हो रहीं GST की नई दरों से ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी छूट। जानें कितना होगा फायदा?
GST on Agricultural Equipment: महंगे कृषि यंत्रों से परेशान किसानों के अच्छे दिन लौटने वाले है। 22 सितंबर को देश में जीएसटी की नई दरें लागू होते ही ट्रैक्टर सहित कृषि यंत्रों के दाम 50 हजार रूपए तक सस्ते हो जाएगे। नवरात्रि में नया ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को 25 हजार से 63 हजार रूपए तक की छूट मिलेगी। कृषि यंत्रों पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से किसानों को बढ़ी राहत मिलने वाली है।
जीएसटी दरों में कमी से खेती की लागत घटेगी। इससे किसान अब कम दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण खरीद सकेंगे। इससे उत्पादन लागत घटेगी और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। खासतौर पर छोटे और मध्यम वर्ग के किसान, जिन्हें महंगे उपकरण खरीदने में कठिनाई होती थी, अब आसानी से इनका लाभ ले पाएंगे।
ट्रैक्टर की कीमतों पर कितनी छूट?
- जीएसटी दरों में कमी का सबसे बड़ा असर ट्रैक्टर की कीमतों पर देखने को मिलेगा। 35 एचपी का ट्रैक्टर जो पहले 6,50,000 रुपए में मिलता था, अब 6,09,000 रुपए में उपलब्ध होगा। इस पर किसानों को लगभग 41,000 रुपये की बचत होगी।
- 45 एचपी का ट्रैक्टर पहले 7,20,000 रुपए का था, अब इसकी कीमत घटकर 6,75,000 रुपये रह गई है। यानी किसानों को 45,000 रुपये की सीधी राहत।
- 50 एचपी का ट्रैक्टर पहले 8,50,000 रुपये में मिलता था, अब यह केवल 7,97,000 रुपये का हो गया है। इस पर किसानों को लगभग 53,000 रुपये की बचत होगी।
- 75 एचपी का ट्रैक्टर जिसकी कीमत पहले 10 लाखरुपये थी, अब 9,37,000 रुपये में मिलेगा। यानी किसानों को 63,000 रुपये तक की राहत।
किस कृषि यंत्र पर होगी कितनी बचत?
- जीएसटी कीदरों में कटौती से ट्रैक्टरों के अलावा अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों पर भी किसानों को बड़ी बचत का मौका मिलेगा।
- 13 एचपी का पावर टिलर जिसकी कीमत लगभग 1,69,643 रुपए थी, अब उस पर किसानों को 11,875 रुपये तक की बचत होगी।
- धान रोपण मशीन जो पहले 2,20,000 रुपए की आती थी, अब उस पर 15,400 रुपए की बचत होगी।
- बहुफसलीय थ्रेशर से किसानों को करीब 14,000 रुपये की राहत मिलेगी।
- 7.5 एचपी का पावर वीडर जिसकी कीमत लगभग 78,000 रुपए थी, अब वह 5,495 रुपए तक सस्ता मिलेगा।
- सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल (11 टाइन) जिसकी कीमत 1,50,000 रुपए है, अब वह 10,500 रुपए सस्ता होगा।
- बड़े यंत्रों पर बड़ी राहत
- 14 फीट कटर बार कंबाइन हार्वेस्टर पर किसानों को लगभग 1,87,500 रुपए की बचत होगी।
- स्ट्रॉ रीपर जिसकी कीमत करीब 3,12,500 रुपये थी, अब उस पर 21,875 रुपए की राहत होगी।
- सुपर सीडर मशीन पर किसानों को लगभग 16,875 रुपए की बचत होगी।
- हैप्पी सीडर मशीन की कीमत में 10,600 रुपए की कमी आएगी।
- मल्चर मशीन 1,65,000 रुपए की थी, उस पर अब 11,500 रुपएतक की राहत मिलेगी।
- ऑटोमैटिक प्लांटर की कीमत 4,68,700 रुपए थी,जिस पर किसानों को 32,800 रुपए तक की छूट मिलेगी।
रिपोर्ट: सुखेंद्र मिश्रा
