''T20 WORLD CUP 2016'' के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शाहिद अफरीदी

T20 WORLD CUP 2016 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे शाहिद अफरीदी
X
शाहिद अफरीदी ने घोषणा की है कि वो अगले साल भारत में होने वाले T20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
कराची. पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक समारोह में घोषणा की है कि वो अगले साल भारत में होने वाले T20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। उन्होने एक समारोह में मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि उनकी आखिरी बची ख्वाहिश अगले साल पाकिस्तान टीम की अगुआई करते हुए उसे टी20 विश्व खिताब दिलाना है।

IPL 2015: जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी RCB, बारिश बनी मैच में विलेन


आपको बता दें कि 35 साल के अफरीदी ने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने हाल में कहा था कि वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और भारत में अगले साल होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान लगाएंगे। अफरीदी ने कहा, ‘तथ्य यह है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को निराश कर रहे हैं। मौजूदा खराब फॉर्म के साथ हम जीतने की अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। मैं आगे बढ़कर अगुआई करना चाहता हूं, अगर मुझे लगेगा कि मैं बोझ बना गया हूं तो मैं भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप से काफी पहले इस प्रारूप में खेलना छोड़ दूंगा।’

IPL 8: CSK ने KKR को 2 ऱन से दी मात, TOP पर पहुंची येलो आर्मी


उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अगर सीनियर योगदान नहीं देंगे तो समस्या केवल बढ़ेगी ही। हमें युवाओं के साथ प्रयोग करना होगा और विश्व टी20 से पहले क्षमतावान संयोजन तैयार करना होगा लेकिन इसके लिए हमें स्थापित खिलाड़ियों के सहयोग की जरूरत है।’

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story