उत्तर भारत में ठंड का कहर, कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट-रद

उत्तर भारत में ठंड का कहर, कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट-रद
X
उत्तर रेलवे ने एक महीने के लिए 41 लोकल ट्रेनें रद करने की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली. उत्तर भारत में मंगलवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। अधिकांश भागों में धुंध छाई रही और यातायात प्रभावित रहा। धुंध के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। धुंध के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रेल व विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। धुंध की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने एक महीने के लिए 41 लोकल ट्रेनें रद करने की घोषणा कर दी है।

वहीं ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में 41 और उत्तराखंड में दो लोगों की मौत की खबर है। उत्तर प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में धुंध छाई रही। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को धुंध के कारण स्पोट्र्स यूटिलिटी ह्वीकल (एसयूवी) के कार से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। वहीं सोमवार रात को लखनऊ में धुंध के कारण एक कार के ट्रक से टकरा जाने से मां-बेटे की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के कारण 41 लोगों की जानें चली गईं। गाजीपुर में कड़ाके की ठंड ने पांच और वाराणसी में चार लोगों की जान ले ली। चंदौली, जौनपुर व भदोही में दो-दो और सोनभद्र व बलिया में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को आगरा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं उत्तराखंड में मंगलवार को भी ठंड लगने से हल्द्वानी व हरिद्वार में दो लोगों की मौत हो गई।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, केक के डिजाइन -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story