प. बंगाल में इंजीनियर के घर पर ACB का छापा, नोट देखकर उड़े होश!

प. बंगाल में इंजीनियर के घर पर ACB का छापा, नोट देखकर उड़े होश!
X
शुक्रवार को एसीबी ने प्रणब के घुसूरी के नसकपारा इलाके स्थित उसके घर पर छापा मारा।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राज्य सरकार के एक इंजिनियर और उसके बेटे को हावड़ा जिले में बाली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। इंजिनियर के पास से 24 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और जवाहरात सहित भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है।
एसीबी के अधिकारियों ने एक स्थानीय बिल्डर से रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद बाली नगर निकाय के इंजिनियर प्रणब अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसके मलीपंचगढ़ा स्थित घर पर शुक्रवार को छापा मारा और कई स्थानों पर बक्से में छिपा कर रखे गए नोटों की गड्डियां बरामद की।
ये नोट बिस्तर के नीचे गुप्त बक्से में, शौचालय में और टाइल्स के नीचे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि 14 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात, हीरे और सावधि जमा के कागजात भी जब्त किये गए हैं।
अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बेली नगरपालिका के भवन निर्माण विभाग में बतौर उप सहायाक इंजीनियर कार्यरत था।

अभी और पड़ेंगे छापे
एसीबी एक अधिकारी ने बताया कि प्रणब के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उनका कहना है कि प्रणब बहुत ही कनिष्ठ पद पर कार्यरत था। इसलिए उसके अकेले के बस में इतना बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कई और लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। आने वाले दिनों में और छापे पड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बेली नगरपालिका पर वम दलों का कब्जा है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story