आईएसआईएस का खलीफा पहली बार आया दुनिया के सामने, सोशल मीडिया पर किया वीडियो जारी

आईएसआईएस का खलीफा पहली बार आया दुनिया के सामने, सोशल मीडिया पर किया वीडियो जारी
X
बगदादी ने कहा, ''मैं आप सब में बेहतरीन नहीं हूं, इसलिए अगर आप देखें कि मैं सही हूं, मेरी मदद करें''।
विज्ञापन
बगदाद. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबु बक्र अल- बगदादी पहली बार दुनिया के सामने आया एक वीडियो के जरिये। कहते हैं कि इससे पहले बगदादी को किसी ने इस तरह सार्वजनिक रूप से नहीं देखा था। इस्लामी खिलाफत की घोषणा करने वाले ‘अल दौलतुल इस्लामिया’ या ‘इस्लामिक स्टेट’ ने आज सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कथित रूप से तमाम मुसलमानों से कहा कि वे समूह के नेता अबु बकर अल-बगदादी के हुक्म मानें। गत 29 जून को सीरिया और इराक की ‘खिलाफत’ का ऐलान करने वाले बगदादी ने शुक्रवार को मोसुल में अपने ‘खुतबे’ (धर्मसंदेश) में यह अपील की।
काली पगड़ी और लबादा पहने बगदादी ने कहा, ‘मैं वली (नेता) हूं जो आपकी सदारत कर रहा है। हालांकि मैं आप सब में बेहतरीन नहीं हूं, इसलिए अगर आप देखें कि मैं सही हूं, मेरी मदद करें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखें कि मैं गलत हूं, मुझे सलाह दें और मुझे सही रास्ते पर लाएं और जब तक मैं खुदा के हुक्म मानता हूं आप मेरा मानें।’ बगदादी ने कहा, ‘अल्लाह ने जिहाद और इस्तकलाल (सब्र) के लंबे साल के बाद आप के मुजाहिद भाइयों को जीत दी है सो उन्होंने खिलाफत का ऐलान किया है और खलीफा चुना है।’
उसने मस्जिद के मिंबर (प्रवचन-मंच) से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह मुसलमानों का फर्ज है जो सदियों से छूटा हुआ था।’ बगदादी को कथित रूप से दिखाने वाले इस वीडियो के सही होने की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। अभी तक बगदादी की बस दो ही ज्ञात तस्वीरें सामने आई हैं। इस्लामी आंदोलनों के विशेषज्ञ ऐमन अल-तमीमी के अनुसार इस वीडियो में बगदादी पहली बार आधिकारिक रूप से सामने आया है। यह संभव है कि वह 2008 के एक वीडियो में किसी अन्य नाम से सामने आया हो।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्‍या कहा बगदादी ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन