फाइनल जैसे होगा INDvsPAK मैच, सिर्फ एक टीम ही पहुंचेगी सेमीफाइनल मेंः अब्दुल कादिर

फाइनल जैसे होगा INDvsPAK मैच, सिर्फ एक टीम ही पहुंचेगी सेमीफाइनल मेंः अब्दुल कादिर
X
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों पूल बी में हैं और एक दूसरे से एडीलेड में पहला मैच 15 फरवरी को खेलेंगे।
विज्ञापन
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होने वाले विश्व कप मैच को ‘फाइनल से पहले फाइनल’ करार देते हुए पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने आज कहा कि सिर्फ एक एशियाई टीम सेमीफाइनल तक पहुंचेगी और उसमें इस मैच की भूमिका अहम होगी।
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों पूल बी में हैं और एक दूसरे से एडीलेड में पहला मैच 15 फरवरी को खेलेंगे। कादिर ने कहा, मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चार में पहुंचने की ज्यादा संभावना है। एशिया से सिर्फ एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और वह भारत पाकिस्तान मैच के परिणाम से तय होगा।
इसमें जीतने वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा और आगे मौका भी । यह फाइनल से पहले फाइनल होगा। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि पिछले रिकार्ड को देखते हुए इसमें भारत का पलड़ा भारी होगा। उन्होंने कहा, यह नया मैच है और दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा। एडीलेड के मैदान को देखते हुए जो टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी, उसके पास सुनहरा मौका होगा।
कादिर ने यह भी कहा कि भारत को विश्व कप में आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पिछले विश्व कप के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह की कमी खलेगी जो टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने कहा, एशियाई टीमों को इस तरह की गलतियां करने की आदत है। मैं तो हैरान हूं कि सहवाग और युवराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया। उनके रहने से विरोधी गेंदबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव तो पड़ता ही, साथ ही वे चार गेंदबाजों के साथ उतरने का विकल्प भी देते। युवराज ने पिछले विश्व कप में बायें हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की थी।
विज्ञापन
कादिर ने यह भी कहा कि वह भारतीय टीम में लेग स्पिनर अमित मिर्शा और पीयूष चावला को देखना पसंद करते। उन्होंने कहा, भारत के पास खतरनाक तेज गेंदबाज नहीं है और उसकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। अगर चावला और मिर्शा जैसे बेहतरीन लेग स्पिनरों को चुना जाता तो भारतीय गेंदबाजी अधिक मजबूत होती। उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे की थकान का असर भारत के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा और छोटे ब्रेक पर टीम को स्वदेश भेजना चाहिये था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या कहा कादिर ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन