असहिष्णुता: आमिर के देश छोड़ने की टिप्पणी का ख़ामियाज़ा भुगत रहा है स्नैपडील

X
By - haribhoomi.com |24 Nov 2015 12:00 AM IST
आमिर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
विज्ञापन
नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चाओं में आने के बाद स्नैपडील के यूजर्स ने अपने मोबाइल से स्नैपडील की मोबाइल एप्प अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि आमिर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
.jpg)
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्प को अनइंसटॉल करने वाले उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक आमिर खान को स्नैपडील के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर के पद से नहीं हटाया जाता तब तक खरीददारी से बचना होगा।
.jpg)
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को आमिर ने रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि असुरक्षा का भाव है, डर का भाव है ये पहले से ज्यादा महसूस हो रहा है बीते 6 से 8 महीने भीतर बढ़ती निराशा का भाव उपजा है। मैं और किरण जीवन भर भारत में रहे हैं ।'

आमिर ने आगे जोड़ते हुए कहा, 'जब मैं और वो घर पर बातचीत कर रहे थे तो किरण ने पहली बार ये कहा कि चलो यहां से बाहर चलते हैं। किरण का ये कहना बहुत बड़ी बात है।

उसे अपने बच्चों के लिए चिंता है। वो सुबह अखबार खोलने से डरती है। ये बात बताती है कि हालात निराशाजनक हैं। लेकिन बात सिर्फ डर की नहीं है आप निराशा महसूस करते हैं, तनाव महसूस करते हैं। आप खुद से सवाल करते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है? मैं आजकल ऐसा महसूस कर रहा हूं।'

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS