आमिर ने सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल, कहा- आक्रामक हो गया है बोर्ड

X
By - haribhoomi.com |23 Nov 2015 6:30 PM
सेंसर बोर्ड का असली काम इस बात प्रमाण देना है कि किस आयु वर्ग के लोग कौन सी फिल्म देखें।
नई दिल्ली. भारत में रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड ने जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्टर' के किस सीन पर कैंची चला दी थी। फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची के बारे में सवालों पर बॉलीवुड एक्ट्रर आमिर खान ने कहा कि हाल-फिलहाल में सेंसर बोर्ड थोड़ा आक्रामक हुआ है।

इस पूरे मामले में उन्होंने कहा है कि यदि फिल्म को वयस्क प्रमाणपत्र मिल गया है, तो उसमें आप लगभग सबकुछ दिखा सकते हैं, क्योंकि कोई भी वयस्क तय कर सकता है कि उसे फिल्म देखनी है या नहीं। प्रमाणपत्र के बाद सेंसरशिप की जरूरत नहीं है। प्रमाणपत्र की हमारी समझ यही है। आमिर खान ने वर्तमान सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए।

आमिर खान ने कहा, "पिछले छह से आठ महीनों में सेंसर बोर्ड कुछ ज्यादा आक्रामक हुआ है।' आमिर ने कहा, "सेंसर बोर्ड का असली काम इस बात प्रमाण देना है कि किस आयु वर्ग के लोग कौन सी फिल्म देखें।' आमिर ने मजाक के लहजे में कहा, " मैं भाग्यशाली हूं, मेरी फिल्म राजा हिंदुस्तानी का किस सीन सेंसर नहीं किया गया था। दरअसल सेंसर बोर्ड ने हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'स्पेक्टर' के किसिंग सीन्स पर कैंची चलाते हुए उसकी अवधि कम कर दी है जिससे सेंसर बोर्ड को सोशल मीडिया पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS