आमिर खान ने बदल दी फिल्म कट्टी बट्टी की कहानी

X
By - haribhoomi.com |7 Aug 2015 12:00 AM IST
आमिर खान ने उन्हें ''कट्टी बट्टी'' फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा सा उलटफेर करने का सुझाव दिया था
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई. डायरेक्टर निखिल अडवाणी की आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में इमरान के साथ कंगना रनौत अहम भूमिका में हैं। निखिल आडवाणी का कहना है कि बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने उन्हें 'कट्टी बट्टी' फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा सा उलटफेर करने का सुझाव दिया था, जो फिल्म के लिए फायदेमंद रहा।
इसे भी पढ़ेंः इमरान मानते हैं इंडिया में मिली बेपनाह मोहब्बत
इमरान की अगली फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' कंगना रनौत के साथ है। इस फ़िल्म के ट्रेलर को मिल रही तारीफ़ से लग रहा है कि यह फ़िल्म इमरान के डावांडोल करियर को संभाल सकती है। हाल ही में 'कट्टी बट्टी' के एक गाने के प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के निर्देशक निखिल ने कहा, "एक साल पहले फ़िल्म पीके की शूटिंग के समय मैंने इमरान को दिमाग़ में रखकर आमिर को इस फ़िल्म की पटकथा सुनाई थी और तब उनके सुझाए गए एक बदलाव से पूरी फ़िल्म ही बदल गई।"
हालांकि यह बदलाव क्या था, इस बारे में निखिल ने फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करने के लिए कहा है। उन्हें डर है कि इससे उनकी फ़िल्म की कहानी खुल जाएगी। फ़िल्म के एक क्रू मेंबर ने भी नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया,"कट्टी बट्टी का ट्रेलर देखने के बाद आमिर ने फ़िल्म भी देखने की मांग की और फ़िल्म देखने के बाद आमिर बहुत देर तक निखिल को फ़िल्म के बारे में समझाते रहे।"
विज्ञापन
आमिर इससे पहले फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्विटर पर कंगना रनोट और इमरान खान के बारे में ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए शुभकामनाएं कंगना। 'तनु वेड्स मनु' (टीडब्ल्यूएम) के बाद आपकी अगली फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता। हैलो दोस्तों...इमरान लौट आए हैं। इमरान आपकी फिल्म की प्रतीक्षा नहीं कर सकता। शुभकामनाएं।' यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, आखिर क्यों इमरान को लेकर सतर्क हैं मामा आमिर ख़ान -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS